
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट को प्राप्त सुझावों और त्रुटियों को दूर करने के उपरान्त सर्वसम्मति से पास किया गया। नगर निगम गुरूग्राम के वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 4899 करोड़ की आय तथा 2538 करोड़ रूपए के व्यय का प्रावधान किया गया है।
सदन में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। इनमें राजेन्द्रा पार्क थाना की स्थापना के लिए गांव बाबूपुर में भूमि उपलब्ध करवाने, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरूग्राम को नए प्रशिक्षण भवन परिसर के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने, सिकन्दरपुर के 8 निवासियों को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत वैकल्पिक प्लॉट आवंटित करने की प्रस्तावना सरकार को स्वीकृति हेतु भेजने, सरस्वती विहार व मारूति विहार के शेष बचे क्षेत्र को टेकओवर करने, निगम पार्षदों के लिए नए मोबाइल फोन की खरीद, व्यापार सदन में विभिन्न साईटों की नीलामी, मीट लाईसैंस की फीस में बढ़ौतरी एवं अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई करने, स्ट्रीट वैंडिंग योजना के अंतर्गत की गई कार्रवाई की रिपोर्ट, निगम की खाली पड़ी भूमि पर आवश्यकतानुसार व्यवसायिक एवं रिहायशी योजना तैयार करके खुली बोली द्वारा लीज एवं किराए पर देने, रोड़ कट विश्लेषण रिपोर्ट, डिमांड रजिस्टर अनुसार जीएमडीए को पानी के बिल की अदायगी करने, कार्यरत वाहन, मरम्मत योग्य वाहन व नकारा वाहनों की सूची, विकास कार्यों से संबंधित फाईलों के समयबद्ध निष्पादन के व वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए समयसीमा निर्धारित करने, बंधवाड़ी में पड़े कचरे के निस्तारण का कार्य इकोग्रीन के जोखिम एवं लागत पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निपुण एजेंसी से करवाने, शहर में स्थित पशु डेयरियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने, विवाह स्थलों के नियमितीकरण नीति की अवधि बढ़ाने बारे सरकार से अनुरोध करने, गांव खेडकी दौला में एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित की गई मंदिर एवं शमशान घाट की भूमि से मिले मुआवजे से नए शमशान घाट एवं मंदिर का निर्माण करने, निगम सीमा में शामिल हुए 16 गांवों एवं कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं एवं ढ़ांचागत अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए सर्वेक्षण करवाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में मीट लाईसैंस से संबंधित मामले पर निर्णय लिया गया कि मीट लाईसैंस फीस को 5000 रूपए से बढ़ाकर 10000 रूपए किया जाए तथा अनाधिकृत मीट विक्रेताओं पर लगाए जाने वाली चालान की राशि को 500 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए किया जाए। इसके साथ ही 3 बार चालान होने पर संबंधित मीट शॉप को सील किया जाए और अगर वह सील खोलता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। बैठक में प्रत्येक मंगलवार को मीट की दुकानों को बन्द रखने का भी निर्णय लिया गया।
स्ट्रीट वैंडिंग प्रोजैक्ट की रिपोर्ट की पेश रू बैठक में स्ट्रीट वैंडिंग प्रोजैक्ट की रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में कुल 3452 रेहडियां लगाने हेतु वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें से 1620 रेहडयों के स्थित होने का रिर्काड है। इसमें स्पिक एंड स्पैन एजेंसी द्वारा 429, लियो मीडियाकॉम द्वारा 594 व एगमैक द्वारा 597 रेहडियां स्थापित करना शामिल है। वैंडिंग एजेंसी द्वारा 1500 रूपए प्रति रेहड़ी प्रति माह की दर से वसूली की जाती है, जिसमें से नगर निगम गुरूग्राम का शेयर 500 रूपए है। जारी किए गए वर्क ऑर्डर में दिए गए स्कॉप ऑफ वर्क अनुसार 3452 रेहडियों की अनुमानित राशि 6.98 करोड़ रूपए बनती है, जबकि तत्कालीन सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करवाई गई रिपोर्ट अनुसार 1620 रेहडियों की अनुमानित राशि 1.79 करोड़ रूपए बनती है। इसमें से 31.51 लाख रूपए की राशि नगर निगम गुरूग्राम के खजाने में जमा हुई है। शेष राशि की वसूली हेतु नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा वसूली हेतु नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में यह निर्णय लिया गया कि एजेंसियों से राशि की वसूली की जाए और अगर एजेंसियां नगर निगम में पैसा जमा नहीं करवाती हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इस मामले में चल रही जांच को जल्द पूरा करके अगर किसी अधिकारी को दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु सरकार के पास केस भेजा जाए।
बैठक में मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, निगम पार्षद मिथलेश बरवाल, शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, विरेन्द्र राज यादव, रिंपल यादव, अनूप सिह, दिनेश सैनी, शीतल बागड़ी, योगेन्द्र सारवान, नवीन, बह्मप्रकाश यादव, संजय प्रधान, सीमा पाहुजा, मधु बत्रा, रजनी साहनी, सुभाष सिंगला, अश्विनी शर्मा, कपिल दुआ, धर्मबीर, सुनीता यादव, अश्विनी शर्मा, सुनील गुर्जर, सुभाष फौजी, प्रवीनलता, सुदेश रानी, हेमन्त कुमार, महेश दायमा, कुलदीप सिंह बोहरा, आरती यादव, आरएस राठी व कुसुम यादव, अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर एवं सुरेन्द्र सिंह, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर एवं निगम सचिव रोहताश बिश्नोई सहित निगम अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
संन्यास की अटकलों के बीच रोहित ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे
14-15 अगस्त को आम लोग भी देख सकेंगे दिल्ली विधानसभा परिसर
सिद्धू मूसेवाला हत्या के सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली में आइकिया ने 2 हजार होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स के साथ खोला पहला स्टोर