
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जाफर पुर थाना इलाके में एक 33 वर्षीय महिला के साथ उसके विक्लांग बच्चों की मदद करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अनिल दुग्गल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ईस्सापुर मंडल का भाजपा का पूर्व महामंत्री बताया जा रहा है। साथ ही आरोपी रिश्ते में पीड़िता का चचेरा ससुर भी बताया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी एक दबंग टाईप का आदमी है और बड़े लोगों से अपने संबंध बताता है। महिला ने कहा कि आरोपी 31 मई को उसके घर आया था। और उसने दोनो विक्लांग बच्चों को व्हील चेयर व पेंशन दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनसे कुछ कागजात देने की बात कही। इसके बाद उसने गत 2 जून 2019 को महिला से फोन कर सारे कागजात लेकर मित्राउं कैर रोड़ पर अकेले आने को कहा। जब महिला वहां पंहुची तो वह उसे किसी अधिकारी से मिलाने के बहाने बहादुरगढ़ ले गया और वहां उसे एक होटल के कमरे में ले गया और बोला की जब तक वह अधिकारी नही आता हम यहां इंतजार करेंगे। इसके बाद उसने दो गिलास जूस मंगाया और उसमें नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दी। और उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और उसका विडियों भी बना लिया। इस घटना के बाद आरोपी ने उसे मित्राउ गांव के पास छोड़ दिया और यह बात किसी को न बताने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा और रेप करता रहा। 22 अगस्त को जब महिला घर में नहा रही थी और घर में कोई नही था तो आरोपी चुपके से उसके घर पंहुच गया और उसे पिछे से पकड़कर गलत काम करने की कोशिश करने लगा लेकिन जब उसने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसके पड़ौसी व उसका पति वहां आ गया लेकिन उनके आते ही आरोपी वहां से भाग निकला। लेकिन इसके बाद जब उसने फोन पर उसे व उसके पति को जाने से मारने की धमकी दी तो उसने सारा मामला पति को बता दिया और फिर 26 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता जाफरपुर के आईटीआई मार्ग पर बसी हरिजन कालोनी में रहती है और आरोपी भी उनके मकान के पास ही रहता है। और रिश्ते में उसका चचेरा ससुर लगता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का ज्यूडिशियल रिमांड भी लिया था और पूछताछ के बाद अब उसे तिहाड़ जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस मामले में काफी सतर्कता से जांच आगे बढ़ा रही है।
More Stories
खिलाड़ी अपने मैडल एक बार मां यमुना व साहिबी नदी के किनारे लेकर जाएं- पंचायत संघ
पैंशन जयघोष महारैली में जंतर-मंतर पर पूर्व अर्धसैनिकों ने भरी हुंकार
’ऑनर रन-वेटरन्स हाफ मैराथन’ के टाप 3 में आये बहादुरगढ़ रनर्स के 8 धावक, जीते हजारो के इनाम
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में तुरूप का इक्का साबित हो सकते है बालकनाथ
करणी सेना चीफ के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने किया जमीन-आसमान एक
ARTICLE 370 : सिर्फ कानूनी नहीं, यह एक आशा की किरण’, पीएम मोदी