नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कालागढ़/नई दिल्ली/वेदपाल सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कालागढ़ में दुर्लभ प्रजाति का फोरेटन कैट स्नेक के नाम से जानें जाना वाला एक सांप रेस्क्यू किया गया है। इस सांप को नई कालोनी के निवासी मोहित कुमार के घर से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्प मित्र दीपक कुमार ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि नइ्र कालोनी के आवास संख्या डी- 307 में एक सांप घुस गया है जो काफी बड़ा है। सर्प मित्र ने वहां जाकर देखा तो वह दंग रह गया क्योकि यह सांप एक दुर्लभ प्रजाति का सर्प था। जिसे फोरेटन कैट स्नेक कहा जाता है। सर्प मित्र दीपक कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़ा। दीपक कुमार ने बताया कि इस सांप के काटने पर इलाज कराना चाहिए। क्योंकि यह सांप जहरीला होता है। वहीं सर्प मित्र ने एक मानिटर लिजरड को भी कालोनी से रेस्क्यू किया। इसे जन साधारण गोह, पटरा गोह ओर बिष खपडा के नाम से जाना जाता हैं। उन्होने बताया कि वैसे यह गोह किसी को कोई नुकसान नही पंहुचाती लेकिन अगर इसे छेड़ा जाये तो यह काट सकती है। इसके काटने पर भी ईलाज कराना जरूरी होता है क्योंकि इसमें भी किसी जीव को मारने लायक जहर होता है।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य