नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले तीन दिन से नजफगढ़ में तेदुऐं को लेकर विडियो वायरल हो रहा था। हालांकि अध्कितर लोग इस विडियों को फेक मान रहे थे और किसी की शैतानी बता रहे थे लेकिन वन विभाग ने अब नजफगढ़ में तेंदुऐ की उपस्थिति की पुष्टि कर दी है। वन विभाग के अधिकारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि टीम ने विडियों वाली जगह का दौरा किया है जो सही है और तेदुएं की उपस्थिति के प्रमाण भी मिले है। लेकिन तेंदुआ अब कहां यह कुछ नही कहा जा सकता। वहीं एसडीएम नजफगढ़ विनय कौशिक ने लोगों से सतर्क रहने व रात को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
यहां बता दें कि पिछले तीन दिन से नजफगढ़ के हैबतपुरा कालोनी में तेंदुऐ को लेकर एक विडियों वायरल हो रहा था जिसमें तेदुआ एक घर के गेट से कूूद रहा है और गलियों में घूम रहा है। हालांकि इसके बाद तेंदुआ कहां गया यह किसी को पता नही है। वहीं तीन दिन से शहर में ऐसी कोई घटना भी नही घटी है जिसे तेंदुऐ जोड़कर देखा जाये। मसलन तेंदुऐ ने अभी तक किसी इंसान या पशु पर कोई अटैक नही किया है।
इस घटना की जानकारी जैसे ही एसडीएम विनय कौशिक को मिली तो उन्होने तुरन्त वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हे विडियों की सच्चाई जानने के आदेश दिये। विडियों की सच्चाई जानने के लिए वन विभाग के अधिकारी देवेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ नजफगढ़ पंहुचे और विडियों में दिखाई गई जगह का दौरा ेिकया। इस संबंध में वन अधिकारी देवेन्द्र यादव ने बताया कि पक्का तो नही कहा जा सकता लेकिन विडियों मे दिखाई गई जगह सही है और तेंदुए की उपस्थिति के भी प्रमाण मिले है लेकिन तेंदुआ अब कहां है यह कुछ नही कहा जा सकता। उन्होने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है तेंदुआ शहर से निकल कर गांवों में खेतों की ओर चला गया हो। लेकिन उनकी टीम अहतियात के तौर पर शहर में कई जगह निगरानी रखेगी और हर घटना पर नजर रखेगी। उन्होने शहर वासियों से किसी भी घटना की तुरंत जानकारी देने की भी अपील की है। वहीं एसडीएम विनय कौशिक ने शहरवासियों से रात को सतर्क रहने की अपील की है।
-एसडीएम नजफगढ़ ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, पूरी रात कई जगहों पर तैनात रहेगी वन विभाग की टीम
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे फंड मिल गयाः मनीष सिसोदिया
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!