
मुंबई/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता अनिल सूरी की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को मौत हो गई। वह 77 साल के थे। उन्होंने राज कुमार और रेखा स्टारर फिल्म ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। भासकर में छपी खबर के मुताबिक, अनिल सूरी के भाई और निर्माता राजीव सूरी ने उनके मौत की पुष्टि की है। राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें 2 जून से बुखार था। उन्हें अगले दिन सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
अस्पताल में नहीं मिला बेड
राजीव सूरी ने बताया कि अनिल को लीलावती और हिंदूजा अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां बेड ही नहीं दिया गया। फिर उन्हें बुधवार को एडवांस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें म्युनिसिपलिटी के अस्पताल में बुधवार रात भर्ती किया गया। गुरुवार को डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया।
हाल ही में संगीतकार वाजिद खान की कोरोना से हुई थी मौत
हाल ही में संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में 31 मई को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था। किडनी की समस्या से जूझ रहे वाजिद आखिरी दिनों में कोरोना से संक्रमित थे। वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए श्हमका पीनी है। मेरा ही जलवा समेत कई हिट गाने भी गाए थे।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा