
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली की तमाम सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 57वां दिन है। तमाम परेेशानियों के बाद भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीें हैं और उनका कहना है कि जब तक बिल वापस नहीं होगा हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। वहीं कल सरकार और किसानों के बीच बुधवार को हुई 10वें दौर की वार्ता के बाद ऐसा माना जा रहा है कि समस्या का कोई हल निकल सकता है। किसान आज अपनी बैठक में सरकार द्वारा समिति बनाने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आंदोलन का भविष्य क्या है। वहीं आज किसानों का एक दल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी मिला लेकिन बैठक बेनतीजा रही।
भारी संख्या में मुरादाबाद के बहजोई में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। 500 के करीब किसान, 100 से अधिक ट्रैक्टर लेकर आए थे, परेड रोकने को कई जगह पुलिस व प्रशासन के आलावा अधिकारियों से किसानों की नोकझोंक हुई। इस परेड से करीब एक किलोमीटर तक किसानों के ट्रैक्टर की कतार लग गई। किसानों ने यह परेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाली थी। मंडी समिति में घुमा कर किसानों ने परेड वापस ली।
कल हमारी फिर बैठक होगीः प्रोफेसर दर्शनपाल
किसान नेता प्रोफेसर दर्शनपाल ने ट्रैक्टर रैली को लेकर हुई बैठक के बाद कहा कि, बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते हैं। कल हमारी पुलिस के साथ फिर बैठक होगी।
पंजाब सरकार ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को दिए 5-5 लाख रुपये
पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए हैं।
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बैठक आज भी बेनतीजा, कल फिर होगी बैठक
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने को लेकर आज फिर बैठक हुई जो बेनतीजा रही। पुलिस उन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे पर परेड करने के लिए मनाती रही लेकिन किसान दिल्ली के अंदर आउटर रिंग रोड पर ही परेड निकालने के लिए अड़े हैं।
26 जनवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर रैली होगीः योगेंद्र
स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि, ट्रैक्टर रैली के बारे में हमारी दिल्ली, हरियाणा, यूपी पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। आज इसका तीसरा दौर है। 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। इससे इस देश के गणतंत्र की शोभा बढ़ेगी।
पंजाब के 32 किसान जत्थेबंदियों की सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
कल सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर आज पंजाब से आए 32 किसान संगठन के नेता चर्चा कर रहे हैं। इन्हें तय करना है कि क्या यह सरकार के समिति बनाकर और कानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने के प्रस्ताव पर राजी हैं। अगर ये लोग राजी हुए तो किसान आंदोलन आने वाले कुछ दिनों में खत्म भी हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के पैनल की दूसरी बैठक शुरू
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने अपनी दूसरी बैठक शुरू कर दी है। हालांकि इस बैठक में जाने को लेकर किसान अब भी राजी नहीं है।
कल फिर होगी पुलिस और किसान नेताओं के बीच बैठक
आज की पुलिस और किसान नेताओं की बैठक बेनतीजा रही जिसे देखते हुए कल फिर बैठक होगी।
आज 11 बजे किसान संगठन के नेता बैठक में करेंगे सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा
बीते 57 दिन से दिल्ली सीमाओं पर डटे किसानों को कल सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि अगर किसान नेता समिति बनाकर चर्चा के लिए तैयार हों तो कृषि कानून पर डेढ़ साल तक के लिए रोक लगाई जा सकती है। इस पर किसानों ने पहली बार सरकार के इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही थी। इसी को लेकर आज पंजाब के किसान संगठनों के नेता आज सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे। पंजाब के किसान संगठनों की बैठक के बाद दोपहर 2.00 बजे से किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे