नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आधुनिक जीवन की व्यस्तता से समय निकाल कर पिछले काफी समय से जनसेवा के लिए नजफगढ़ की बेटी रितु दहिया कुंडू सोशल मीडिया यानी ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से न केवल जनहित के मुद्दो को उठा रही है बल्कि अब अपने प्रयासो से समस्याओ का निदान कराने में भी सफल हो रही है। उनका मानना है कि हर बदलाव संभव हो सकता है इसके लिए सिर्फ एकता व निरंतर प्रयास की जरूरत है और उन्होने यह सिद्ध कर दिया है कि बदलाव के लिए सोशल मीडिया का सदुपयोग कारगर हो सकता है।
रितु दहिया कुंडू लगातार सोशल मीडिया(ट्विटर,फेसबुक) के जरिए स्ट्रीट लाइट, फुटपाठ, रोड पर जलभराव जैसी समस्याओ को दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के सामने ला रही हैं। जिससे आला अधिकारी एवं नेता भी अब समस्याओ को संज्ञान में लेने लगे है। गौरतलब है जहां आज किसी ना किसी पार्टी का झंडा थाम कर लोग समाजसेवा करते है वहीं किसी भी पार्टी की सदस्य ना होकर रितु दहिया कुंडू बिना किसी महत्वकांक्षा के जनहित के मुद्दो को उठा रही है। उनके इन प्रयासों की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठन भी प्रशंसा करने लगे हैं।
रितु दहिया कुंडू ने बताया कि मैं सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता की परेशानियों को दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली सरकार के सामने लाकर जगाने का प्रयास कर रही हूँ.रितु दहिया कुंडू ने बताया कि लोग जब अपनी दिक्कतों को साँझा करते है तो लोगो की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए सदैव प्रयासरत रहती हूँ। रितु दहिया कुंडू का कहना है कि बदलाव के लिए हम सबको आवाज उठानी चाहिए फिर चाहे माध्यम जो भी हो। उन्होने कहा कि प्रयासो से कभी पीछे ने हटना चाहिए क्यूँकि उनसे या तो जीत मिलेगी या सीख मिलेगी।
रितु दहिया कुंडू ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि लोग ज्यादा से ज्यादा समस्याए मेरे साथ ट्विटर एँव फेसबुक पर साँझा करे जिस से मैं और ज्यादा संलग्नता के साथ मुद्दो को आम से अहम बनाकर लोगो की आवाज को सत्तासीन दरबारो तक पहुँचा सकूँ. मुझे एकता की जरूरत है और एकता बल पर ही मैं आगे भी लोगो की आवाज उठाती रहूँगी।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार