मानसी शर्मा / – बुधवार (27 मार्च, 2024) को ईडी ने फेमा मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा है। खबर के अनुसार,28 मार्च को दिल्ली में मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी फेमा मामले को लेकर ईडी मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है। बता दें, मोइत्रा ने मामले में जांच के संबंध में ईडी के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
इस वजह से की थी महुआ मोइत्रा ने मांग
महुआ मोइत्रा ने याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि मीडिया में मामले से संबंधित किसी भी गोपनीय या असत्यापित जानकारी को प्रसारित नहीं किया जाए। 19 मीडिया संगठनों का नाम लेते हुए उन्होंने अदालत से उन्हें चल रही किसी भी असत्यापित, अपुष्ट, झूठी, अपमानजनक सामग्री को प्रसारित या प्रकाशित करने से रोकने की मांग की थी। इसपर ईडी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंनो कोई भी जानकारी मीडिया को साझा नहीं की है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार