
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ द्वारका/ नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए व पुराना महामारी के चलते क्षेत्र में लॉक डाउन 4.0 के तहत ईद की नमाज को लेकर द्वारका पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। लॉक डाउन 4.0 के नियमों के पालन के लिए द्वारका पुलिस ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के तहत मस्जिदों में मौलाना व इमामो से अमन कमेटी मीटिंग के तहत संवाद किया। जिले के सभी एसएचओ ने अपने अपने क्षेत्र में मस्जिदों में जाकर सांप्रदायिक सद्भाव के तहत मिठाईयां बांटी और ईद की नमाज घरों में ही अदा करने के निर्देश दिए।

इस संबंध में द्वारका जिला पुलिस डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक समारोह पर पाबंदी लगाई गई है जिसके तहत कोई भी ऐसी गतिविधियां नहीं की जा सकती जो कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता व एहतियात के तौर पर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में ईद उल फितर की धार्मिक गतिविधियों को सीमित रखने के निर्देश दिए हैं और साथ ही लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही ईद की पवित्र नमाज अदा करें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों में जाकर इमामो और मौलवियों से अमन एक कमेटी मीटिंग के तहत बैठकें की और उनसे ईद की नमाज को लेकर संवाद भी किया है। पुलिस ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वह अपनी ईद की नमाज घरों में ही अदा करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। साथ ही कहा है कि जरूरी हो तभी घर से निकले घर से निकलते वक्त मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव वह पवित्र रमजान के महीने को देखते हुए ईद उल फितर त्योहार पर मस्जिदों व कॉलोनियों में जाकर लोगों को मिठाइयां भेंट की और उनसे घरों में ही रहने की अपील की। शुक्रवार को ईद उल फितर की जुम्मे की अंतिम नवाज के तहत पुलिस ने अमन कमेटी मीटिंग के तहत लोगों से संवाद किया और उन्हें मिठाईयां भेंटकर ईद की मुबारकवाद दी। इस मौके पर डीसीपी अल्फोंस ने कहा कि द्वारका पुलिस जुम्मे की नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस किसी तरह की हमदर्दी नहीं दिखाएगी बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा