नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला द्वारका पुलिस के रात्रि गश्तीदल ने रोको-टोको योजना के तहत एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किये है। गश्ती दल ने आरोपी को बिंदापुर पुलिस को सौंप दिया है, जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंस ने बताया कि जब जिला द्वारका पुलिस की रात्रि गश्त की टीम के सिपाही बंटी गुलिया और सिपाही संदीप नजफगढ़-उत्तमनगर मार्ग पर मैट्रो पिलर नंबर 677 के पास गश्त कर रहे थे तो उन्होने दो युवकों को एक बुलेट मोटर साईकिल पर बैठे देखा। जैसे ही पुलिस टीम उनकी तरफ मुड़ी तो बाईक पर बैठा एक शख्स भाग गया लेकिन जब दूसरा भी भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसका पिछा कर उसे दबौच लिया। पूछताछ पर उसकी हरकते कुछ संदिग्ध लगी तो टीम ने उसकी तलाशी ली जिसमे उन्हे आरोपी कमल उर्फ लोकेश पुत्र अनुरोध सिंह निवासी जीवन पार्क उत्तमनगर के पास से एक अत्याधुनिक अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस मिले जिसकी सूचना टीम ने अपने अधिकारियों को दी और आरोपी को आदेशानुसार बिंदापुर थाना पुलिस को सौंप दिया। जहां पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी का रिकार्ड छान रही है कि कहीं वह कोई और मामले में तो शामिल नही है।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप