
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने शनिवार को दिल्ली में तीन वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और किसानों के मसले पर जल्द सहमति बनाने की अपील की। दुष्यंत चैटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और सभी से गतिरोध जल्द खत्म करवाने की अपील की। हालांकि उपमुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह सिर्फ किसानों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से औपचारिक बैठक थी लेकिन फिर भी हरियाणा की राजनीति गर्माई हुई है और राजनीतिक क्षेत्रों में लोग अपने हिसाब से इस मुलाकात के मायने निकाल रहे है।

राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के विषय को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला ने कहा कि उन्हें अगले 24 से 48 घंटों में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सहमति बनाने के पक्षधर हैं और इसीलिए अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ विषयों पर दोनों पक्ष एकमत हुए तभी एक के बाद एक करके छह दौर की बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को भेजे गए 24 पेज के प्रस्ताव में न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने पर सहमति जताई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
दुष्यंत चैटाला ने फिर कहा कि वे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे डिप्टी सीएम के पद पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित कर रहे हैं और अगर एमएसपी व्यवस्था पर कोई आंच आई तो पद पर नहीं रहेंगे। दुष्यंत चैटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में अधिकतम फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है और इस वर्ष भी अधिकतम किसानों को इसका लाभ मिला है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात में किसानों से बातचीत को प्राथमिकता के आधार पर करने और सकारात्मक हल निकालने की वकालत की है। दो सप्ताह से चल रहे गतिरोध पर दुष्यंत चैटाला की ये पहल काफी महत्वपूर्ण है और इससे दोनों पक्षों को समाधान की उम्मीद बंधी है।
More Stories
इनेलो नगर परिषद एवं पालिका के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगीः- नफे सिंह राठी
विकास शुल्क वृद्धि पर हरियाणा सरकार का यू टर्न, लिया फैसला वापस
हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामले वापस लेने की प्रक्रिया शुरू
गुरू ग्रंथ साहिब से नही हुई बेअदबी, यह मॉब लिचिंग का मामला- एसएसपी
बड़े भाई वाले बयान पर फंसे सिद्धू, भाजपा ने कहा कांग्रेस की सोची-समझी साजिश
पंजाब में तेजी से बदल रही राजनीतिक फिजा, मोदी की तारीफ में गढ़े जा रहे कसीदे