नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला द्वारका पुलिस ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर एहतियातन कुछ विशेष सुरक्षा के कदम उठाये है। खासकर कंटेंमेंट जोन, बार्डर पिकेट व गश्त के दौरान जांच पिकेट पर ड्यटी करने वाले पुलिसकर्मियों को विभाग ने सुरक्षा शिल्ड के तहत मास्क, हैड वियर, हैंड सैनिटाइजर मशीन, दस्ताने व चेहरे को कवर करने वाली शील्ड उपल्ब्ध कराई है। साथ ही उन्हे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रति जागरूक किया और उन्हे कोरोना की जांच में क्या-क्या सावधानियां बरतनी ही के बारे में समझाया। इस कार्यवाही की कमान पश्चिमी रेंज की संयुक्त कमिश्नर शालिनी सिंह व डीसीपी द्वारका अंटो अलफोंस ने संभाली।

दिल्ली में कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे द्वारका जिला पुलिस के कर्मियों के लिए जिला पुलिस विभाग ने एक योजना की शुरूआत की है जिसमें उन पुलिसकर्मियों को जो कोरोना वारियर्स के रूप में कंटेंमेंट जोन, क्वारंटाईन जोन, बार्डर पिकेट व गश्त चैंकिंग में काम कर रहे है की नियमित स्वास्थ्य जांच से लेकर उन्हें कोरोना से कैसे अपने आप को बचाना हैं। इसके लिए एनआईए के चिकित्सकों की टीम जिसमें डा. प्रकाश लखानदेनी, सुरेन्द्र यादव फाइनेंस सचिव, डा. अमित त्यागी सदस्य आईएमए, डा. मुकेश वर्मा अध्यक्ष आईएमए द्वारका ने द्वारका जिले के कंटेंमेंट जोन व क्वारंटाईन सैंटरों का दौरा किया तथा वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के टिप्स दिये और ड्यूटी के दौरान लोगों को व अपने आप को सैनिटाईज करने के तरीके के बारे में भी बताया। साथ टीम ने पुलिसकर्मियों को अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए भोजन में क्या खाये की भी जानकारी दी। वहीं संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं को भी सुरक्षित रखें। विभाग भी आपके लिए समय-समय हर सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ही उन्हे पुलिस अधिकारियों व स्वास्थ्य टीम ने संबोधित किया तथा उन्हे सेफ्टी किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर डीसीपी अंटो अलफोंस ने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी पूरी सजगता से निभायें। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होने आज जिले की विभिन्न पिकेट का दौरा कर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित किये।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा