नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन का असर सब्जियों और फलों की आवक पर पड़ा है। पिछले तीन दिन में दिल्ली में सब्जियों की आवक 30 से 40 फीसदी तक कम हो गई है, जिसकी वजह से कीमतें दोगुना तक बढ़ गई हैं। इनमें हरी सब्जियों से लेकर आलू, टमाटर व प्याज समेत अन्य सब्जियां भी शामिल हैं। लोगों का मानना है कि यदि किसानों का आंदलोन लंबा चला तो दिल्ली में लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी।
मंडियों में आवक कम होने की वजह से दिल्ली के खुदरा बाजारों में भी सब्जियों का भाव बढ़ा है। इसमें आलू, प्याज, मटर व टमाटर प्रमुख हैं। आलू का दाम जहां पहले 25 से 30 रुपये किलो खुदरा में था वहीं, अब यह 60 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। टमाटर भी 25 से 30 रुपये किलो से 50 रुपये तक पहुंचा है। पहले 40 रुपये किलो मिलने वाला प्याज अब 60 रुपये किलो, गोभी 20 रुपये किलो से 40 हो गई है। तोरी 40 से 70, बैंगन 10 से 30, लहसुन 80 से 120 रुपये प्रति किलो हो गया है।
आजादपुर मंडी के भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल ने बताया कि यदि किसानों का आंदोलन लंबा चला तो आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में और उछाल आएगा। प्याज और आलू पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। बॉर्डर सील होने की वजह से अब पहले के मुकाबले पड़ोसी राज्यों से आने वाले सब्जियां कम आ रही हैं। यही वजह है कि मांग को देखते हुए इनकी दामों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी में हरियाणा से हरी सब्जियां आती हैं तो पंजाब से बड़ी मात्रा में आलू की आपूर्ति होती है, लेकिन इन दिनों बॉर्डर सील होने की वजह से दोनों राज्यों से सब्जियों की सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। मंडी में पहले का जो स्टॉक गत सप्ताह में पहुंचा था अभी उसी का भंडारण किया गया है। इससे मांग की भरपाई की जा रही है।
आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली से पड़ोसी राज्यों में फलों की आपूर्ति की जाती है। इसमें अनार व मौसमी समेत अन्य फल शामिल हैं, लेकिन बॉर्डर सील होने की वजह से आपूर्ति के लिए बड़ी संख्या में मंगाया गया माल गोदामों में ही जमा है। इस वजह से फलों के सड़ने का भी खतरा बना हुआ है। कई व्यापारी इसे सस्ते दामों पर भी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से सब्जियों व फलों की आवक करीब 50 से 60 फीसदी कम हो गई है। यदि प्रदर्शन लंबे समय तक चलता है तो निश्चित ही सब्जी व फल समेत अन्य चीजों के दामों में वृद्धि होगी। ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत कर गतिरोध खत्म करना चाहिए, जिससे मंडियों पर भी इसका असर न पड़े।
-आदिल अहमद खान, चेयरमैन, आजादपुर सब्जी मंडी समिति
सब्जियों के दाम
सब्जियां पहले अब
आलू 20 50
प्याज 40 60
टमाटर 25 50
मटर 70 80
गोभी 20 40
अरबी 50 60
गाजर 20 40
शिमला मिर्च 30 50
घीया 20 40
तोरी 40 70
मिर्ची 30 40
धनिया 20 40
नोट रू भाव फुटकर बाजार के हैं।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप