
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वैसे तो कोरोना को लेकर वैज्ञानिक तरह-तरह के लक्षण व पहचान उजागर कर रहे है लेकिन एक शोध में सामने आया कि यदि किसी व्यक्ति को गंध के महसूस न होने और स्वाद का पता न चल पा रहा हो तो उसे सावधान हो जाना चाहिए और तुरंत क्वारंटीन ले लेना चाहिए। ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को शुरुआती चरण में ही काबू किया जा सकता है।
डब्ल्यूएचओ के एक शोध के अनुसार अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 204 मरीजों का सर्वेक्षण किया। इसमें उन्होंने पाया कि 55 प्रतिशत मरीज ऐसे थे जिनमें स्वाद को लेकर असमर्थता थी। जबकि, लगभग 41 प्रतिशत ऐसे थे जिनमें गंध को सूंघने में असमर्थता के लक्षण पाए गए। सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे थे कि किसी व्यक्ति के लगातार सूंघने और स्वाद की क्षमता घटना संक्रमण की संभावना हो सकती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि स्वाद या गंध के महसूस न होने जैसी समस्या होने पर कोविड की पहचान कर पहले चरण पर ही उसका निदान किया जा सकता है।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और