
नजफगढ़/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/शिव कुमार यादव/- जिला दक्षिण-पश्चिम में दीनपुर गांव व द्वारका सैक्टर स्थित कंटेनमैंट जोन की 14 दिन की अवधि पूरी होने पर एसडीएम सौम्या शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार की गाईडलाईनस के तहत कंटेनमैंट जोन 14 दिन में पूरा नही होता। इसके लिए अंतिम रोगी की रिपोर्ट के बाद क्षेत्र को 28 दिन तक आइसोलेशन में रखना पड़ता है। उसके बाद जांच होती है और अगर कोई नया केस नही होता तो कंटेनमैंट समाप्त कर दिया जाता है।
दीनपुर गांव व शाहजहानाबाद सोसायटी के कंटेनमैंट जोन को लेकर एसडीएम सौम्याशर्मा ने बताया कि दीनपुर में कंटेनमैंट के दौरान सिर्फ एक रोगी मिला है और शाहजहानाबाद सोसायटी में सभी लोगों के टेस्ट नेगेटिव आये है। यहां बता दें कि दोनो जोनो मे मरकज मे गये जमातियों के कारण कोरोना वायरस फैला था। जिसे देखते हुए प्रशासन ने दोनो जगहों को आठ अपै्रल को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया था। अब इनकी अवधि पूरी हो रही है जिसपर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि कंटेनमैंट की पहली अवधि जरूर 14 दिन की होती है लेकिन इसके बाद मरीजों की जांच व कोई नया मरीज मिलने पर उसके 14 दिन देखे जाते है। फिर 14 तक आईसोलेशन किया जाता है ताकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाये। यानी के एक कंटेनमैंट 28 दिन तक होता है। उन्होने बताया कि मंगलवार को जिले में सिर्फ एक रोगी बढ़ा है जिसको लेकर अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 29 हो गई है। जिनमें से 6 मरीज ठीक भी हुए है। वहीं मरकज से आये लोगों में 66 केस पाॅजिटिव पाये गये थे जिसमें 13 केस और नये मिले है। वहीं खेड़ा डाबर स्थित आयुर्वेंदिक चरक संस्थान में एक रोगी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम ने संस्थान का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होने बताया कि ऐसे में रोगी थोड़ा मानसिक संतुलन खो देता है लेकिन ऐसी कोई बात नही है सभी रोगियों का ध्यान रखा जा रहा है। जिले में अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुए है। कही भी कोई भी शिकायत व सूचना मिलने पर तुरंत टीमें मौके पर पंहुचती है।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
सच में कोरोना से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, नए शोध में हुआ खुलासा
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!