
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पौड़ी गढ़वाल/बिजनौर/नई दिल्ली/वेदपाल सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कार्बेट नेशनल पार्क में बावरिया गिरोह के सदस्यों के आने की खबर से पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वाइड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिलने के बाद पार्क प्रशासन ने बड़े स्तर पर सघन जांच अभियान चला दिया है। इस सर्च आपरेशन में 90 कर्मचारी व अधिकारी शामिल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बावरिया गिरोह के सदस्य पानीपत ओर पिंजौर से अपने अपने ठिकानों से गायब हैं। वन्यजीवों खासकर बाघ के शिकार के लिए कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य के गायब होने पर वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कार्बेट पार्क के उपप्रभागीय वनाधिकारी के एस खाती ने बताया कि बावरिया गिरोह के सदस्य अपने ठिकानों से गायब हैं। इंटेलिजेंस की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होने बताया कि कार्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा यूपी से लगी हुई। जनपद बिजनौर के हिस्से को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। कार्बेट पार्क की कालागढ़ उपवन प्रभाग की तीनों वन रेंजों में कुल 32 टीमे लगाईं गई है। इस सर्च अभियान में ड्रोन, मोटरबोट, जीपों, ईटीवी, पैदल, पालतू हाथियों पर गश्त की जा रही है।
More Stories
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप
दिल्ली के किसानों को विविधिकरण खेती में पारंगत कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र उजवा
मधु विहार में आरडब्ल्यूए के आग्रह पर समस्याऐं सुनने पंहुचे जल बोर्ड के मुख्य अभियंता
दिल्ली के हर जिलें में खुलेगा वन-स्टॉप केंद्र, उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, सरकार ने बदला नाम
प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा बनेगा आकर्षण का केंद्र