नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक तरफ सरकार ने तीन मई तक देशव्यापी लाॅक डाउन की घोषणा कर रखी है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं लाॅक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन कानूनी कार्यवाही भी कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्रालय ने गैर जरूरी सामान की दूकानों को आज से खोलने के आदेश देकर स्वयं ही लाॅक डाउन का उल्लंघन कर दिया है। लोगों की माने तो सरकार को आखिर इतनी जल्दी क्या थी। लोग अभी तो घरों में रहना सीखें थे अभी सरकार उन्हे घरों से बाहर आने को बाध्य कर रही है। लोगों का यह भी कहना है कि सरकार को कम से कम 3 मई तक रूकना चाहिए था ताकि लाॅक डाउन की अवधि पूरी हो सके। लोगों का कहना है कि सरकार ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है। इससे कोरोना के प्रति जारी लड़ाई के कमजोर होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है।
हालांकि लोगों को राहत देने के लिए देर रात जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने सभी तरह की गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने नगरपालिका क्षेत्रों के भीतर आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को अनुमति दी है. इस नए आदेश में मॉल और मल्टी स्टोर दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह छूट हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लागू नहीं की जाएगी. इन दुकानों में आवासीय कॉम्पेक्स और मार्केट कॉम्पेक्स शामिल हैं. भारत में बढ़ते मामलों के बीच 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इससे पहले 20 अप्रैल को सरकार ने लॉकडाउन में राहत देते हुए कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी थी. आदेश में कहा गया है कि नगर निगमों और नगरपालिकाओं के तहत दुकानों को 50 फीसदी स्टाफ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के साथ अनुमति दी गई है. शुक्रवार को जारी किया गया आदेश 15 अप्रैल को केंद्र द्वारा जारी किए गए पिछले आदेश को संशोधित करता है, जिसमें 21 दिन के लॉकडाउन को 19 दिन यानी 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।
दिल्ली और यूपी सरकारें अपने यहां दुकानें खोलने पर अभी तक असमंजस में है। ,दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेन्दर जैन ने लोगो से कहा की आज दोपहर तक सरकार इस पर निर्णय ले सकती है तब तक सभी लोग अपने घरों में ही रहे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने तो लाॅक डाउन के बाद भी यूपी में सख्ती रहने के सेंकेत दे दिये है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रमजान के पहले ही दिन आदेश जारी करते हुए 30 जून तक राज्य में होने वाले सामुहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। रमजान को देखते हुए श्री योगी ने धर्मगुरूओं व मुस्लिम भाईयों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है। यूपी के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि श्री योगी ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इक्ट्ठी ना होने पाये। यह फैसला कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन