
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला दक्षिण-पश्चिम उपायुक्त नवीन अग्रवाल ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह अपील की है कि वे दीपावली पर पटाखें ना चलाएं और इको फै्रंडली तरीके से ही दीपों के त्यौहार को मनायें क्योंकि पटाखों से ध्वनि, वायु प्रदूषण तथा कुछ हद तक जल प्रदुषण भी होता है। इस पर्व को दीप जलाकर मनाएं ।
उन्होंने जिलावासियों से कहा है कि जिले में इस बार हम सब मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे। किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना है। अगर पटाखे जलाएंगे तो हम लोग एक प्रकार से अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। अपने परिवार की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें। दिल्लीवासी मिलकर अपने पर्यावरण को अपनी भावी पीढियों के लिए सुरक्षित रखें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने जिलावासियों से यह अपील भी की है कि कहीं भी उनके आस-पड़ोस में कोई भी व्यक्ति पटाखें चलाए या अतिशबाजी छोडे़ तो उसकी सूचना पुलिस को दें क्योंकि वह हम सबके वातावरण को दूषित कर रहा है।
डीएम ने कहा कि सभी जिलावासियों को इस दीपावली पर पटाखों का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटाखे कई प्रकार से पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। दीपावली पर पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है और अस्थमा के रोगियों को दिक्कत पेश आती है। उन्होंने बताया कि पटाखों से जो हानिकारक विषैली गैसें निकलती हैं उनका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडता है और वह प्रभाव लंबे समय तक रहता है। पटाखों व आतिशबाजी से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा श्वास संबंधी रोगियों पर बुरा प्रभाव पडता है। पटाखों से गला तथा छाती जकड़न की समस्या होना आम बात हैं और खांसी, जुकाम तथा एलर्जी से पीड़ित रोगियों की स्थिति और बिगड़ जाती है, इसलिए जनहित तथा पर्यावरण हित में दीपावली पर आतिशबाजी न छोड़ेें और दीप जलाकर रोशनी के इस पर्व को खुशी से मनाएं।
नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक व एसीपी जोगेन्द्र जून ने नजफगढ़ मंे सभी मंडल व थाना अधिकारियों को क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिये है। इस अवसर पर उन्होने लोगों को दीपावली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने दीपों के पर्व पर जिलावासियों के लिए ईश्वर से कामना की है कि उनके घर में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली आये तथा जिला में अमन चैन व आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि जगमगाहट सहित व आतिशबाजी रहित सुरक्षित तरीके से मनाई जाने वाली दीपावली हर परिवार को खुशियां प्रदान करती है।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?
विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर