नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ निगम जोन के पालम वार्ड में पार्षद अमन कुमार ने दिपावली के अवसर पर रोशनी का उचित प्रबंध करते हुए 4 डार्क स्पाॅट पर नई लाईटे लगवाई। साथ ही उन्होने वार्ड में साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध करवाया ताकि लोग दिवाली को स्वच्छ तरीके से मना सके और बिमारियों से बचे रहे।
पार्षद अमन कुमार ने वार्ड वासियों को दिवाली की शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि दिवाली रोशनी व मिठाईयों का त्यौहार है। हम सबको मिलकर दिवाली को पूरे हर्षोंल्लास से मनाना चाहिए लेकिन त्यौहार के साथ-साथ हमे कोरोना महामारी से बचाव व पर्यावरण को भी ध्यान में रखना है और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ त्यौहार को भी मनाना है। उन्होने बताया कि वार्ड में कोरोना समय में लोगों को राशन, दवाईयां व क्षेत्र को सैनीटाईज करने का कार्य बार-बार किया गया। और अब दिवाली पर वार्ड की साफ-सफाई व रोशनी का उचित प्रबंध किया गया है। इस बार ऐसे डार्क स्पाॅट पर लाईटे लगवाई गई है जहां अकसर अंधेरा रहता था और लोगों को अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होने बताया कि 1.मुकेश गौतम- आरजेड -52, गली न.9, छतरी मार्ग, राज नगर-1, 2. चिरंजी लाल-आरजेड-158, दादा देव कालोनी, सै 7, द्वारका, 3. हरकेश के घर के पास-आरजेड-17, बडीयाल, पालम गांव तथा 4. अरविंद कुमार-आरजेड- 15, गली न. 6, शिव मंदिर मार्ग, राज नगर-1 पर नई लाईट लगवाई गई है। उन्होने कहा कि लोगों को वार्ड में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वो पार्षद से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!