नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम पुलिस ने जिले भर में महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प एवं महिला पुलिस थाना के बारे में जागरूक किया। महिला पुलिस थानों के प्रभारियों ने बताया कि महिला सुरक्षा किसी भी प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत एहिमियत रखता है। महिलाएं दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल करके पुलिस की मदद मांग सकती है। कोई भी महिला अगर उनके पास किसी प्रकार की राय भी लेना चाहे तो उनका स्वागत है। हम सभी साथ मिलकर अपने प्रदेश व देश को और भी बेहतर जगह बना सकते हैं।
गुरुग्राम पुलिस का हर घर लक्ष्मी अभियान कहता है कि हमारे घर की महिलाएं ही लक्ष्मी माँ का प्रतीक है। सभी को उनको हमेशा खुश रखना चाहिए ताकि घर में सुख एवं समृद्धि प्राप्त हो सके और यह लक्ष्मी हम सबके घरों में है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान सभी को यह बताया कि गुरुग्राम पुलिस लोगों के साथ जुड़कर उनकी मदद करने का सार्थक प्रयास कर रही है, हर घर लक्ष्मी भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। गुरुग्राम पुलिस आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल तथा सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए आपको दीपों से जममगाते दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देती है और आपसे अपील करती है कि यह पावन पर्व अपने परिजनों के साथ शांति, श्रद्धा व समृधि के साथ सुरक्षित तरीखे से मनाए।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा