
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जयपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजस्थान में सत्ता को लेकर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की लड़ाई में अब नौबत शक्ति प्रदर्शन तक की आ गई है। जिसे देखते हुए दोनो गुट अपने-अपने विधायकी आंकड़े के साथ अपना दावा कर रहे है। हालांकि सीएम गहलोत ने 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया है और सरकार पर किसी तरह के संकट से इंकार किया है। लेकिन सचिन पायलट ने भी 17 विधायकों के दावे के साथ सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है। इस संबंध में उन्होने अपने समर्थकों के साथ अपनी तस्वीरें भी सांझा की हैं।
राजस्थान के सत्ता के झगड़े के निपटारे को लेकर डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि कोई भी समझौता वातानुकूलित नहीं है, और वह किसी भी उच्च कमान के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। उनके समूह द्वारा अभी भी यह दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत के पास केवल 84 कांग्रेस विधायक हैं, और बाकी सचिन पायलट के समर्थन में खड़े हैं।
वहीं आश्चर्यजनक बात यह है कि पायलट गुट का यह दावा उस समय आया जब अशोक गहलोत ने सोमवार दोपहर को 100 से अधिक विधायकों की शक्ति का प्रदर्शन किया। बैठक के बाद उन्हें परेड कराया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अशोक गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इनमें से वर्तमान में 104 जयपुर में रह रहे हैं, जबकि 5 विधायकों ने उन्हें समर्थन के पत्र सौंपे हैं। दूसरी ओर, सचिन पायलट के समर्थन में 17 विधायक हैं। हालांकि दूसरी ओर, कांग्रेस नेतृत्व से गहलोत और पायलट के मान-मन्नौवल की दिन भर खबरें आती रही। बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस आला कमान ने सचिन पायलट को आकर बात करने को कहा है। गहलोत की परेड के बाद, यह माना जाता है कि पायलट ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उसके पास कई विधायक हैं।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा