नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर जगदीश मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नजफगढ़ एसडीएम विनय कौशिक ने किया। इस अवसर उन्होने लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान यूं ही नही कहा जाता। क्योंकि आपके द्वारा दान की गई एक यूनिट तीन लोगों का जीवन बचाती है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन डा. संजय पाराशर, आप प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज, कृषि विशेषज्ञ दिनेश कुमार, पत्रकार शिव कुमार यादव, अनिल कुमार व आर्शीवाद ब्लड बैंक के चेयरमैन अनूप सिंह तथा धर्मवीर भी उपस्थित थे।
शनिवार को तुड़ामंडी स्थित सोसायटी के कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कोरोना काल मे करीब 46 लोगों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम कौशिक ने कहा कि हम नाहक रक्तदान करने से डरते है जबकि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त मात्र 95 घंटे में शरीर पूरा कर लेता है और कोई भी व्यक्ति हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजौरी नही आती है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। आज ये हमारे देश की सबसे बड़ी जरूरत भी है।
इस अवसर पर जगदीश मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन डा. संजय पाराशर ने बताया कि उनकी संस्था हर साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। उन्होने नजफगढ़ वासियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त की आज हमारे देश को बहुत आवश्यकता है। कई बार खून के अभाव मंे हम जिंदगी नही बचा पाते। हमारे फौजी भाईयों के लिए यह बहुत जरूरी है क्योंकि वह दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। जब वो सीमाओं पर जागते है तभी हम घरों में चैन की नींद सोते है लेकिन कई बार बड़े हादसों में खून की जरूरत पड़ती है जिसके लिए हमे रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि एक स्वस्थ इंसान हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। और रक्त का एक-एक कतरा आज हमारे लिए काफी अहमीयत रखता है। उन्होने रक्तदान शिविर में आये सभी लोगों का आभार प्रकट किया। रक्तदान करने वालों को संस्था की तरफ से एसडीएम विनय कौशिक व चेयरमैन डा. संजय पाराशर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान रक्तदाताओं को ब्लैड बैंक के डायरेक्टर अनूप सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि जब भी उन्हंे रक्त की जरूरत होगी तो उन्हे मुफ्त खून दिया जायेगा।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल