
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने तेजी पकड़ रखी है। जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से लोगों से मास्क व दो गज की दूरी रखने का आहवान किया जा रहा है। इसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता व नेता कोरोना नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है। मंगलवार को नजफगढ़ में आयोजित भाजपा की किसान महापंचायत में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि आम आदमी पर चालान के नाम पर कहर बरपा रही दिल्ली पुलिस व नजफगढ़ प्रशासन दूर-दूर तक भी नही दिखाई दिया। जिसकारण लोगों में काफी रोष है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस किसान पंचायत के वीडियों को देखकर लोग पुलिस की कार्यशैली व प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के उत्तमनगर विधायक के जन्मदिन के आयोजन में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन भाजपा के खिलाफ पुलिस इतनी हिम्मत जुटा पायेगी यह सोचनिय विषय बना हुआ है।

यहा बता दें कि दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ 2 हजार रूपये का चालान काटने का प्रावधान किया है और पुलिस व एसडीएम कार्यालय के कर्मी जमकर लोगों के चालान काट रहे हैं। लेकिन नेताओं व राजनीतिक पार्टियों के आयोजनों में कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस व प्रशासन भी असहाय दिखाई दे रहा है।
दो गज की दुरी मास्क है जरुरी देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने सभी देशवासियो को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए अपने सभी भाषणो में यह नारा दिया था परन्तु नजफगढ़ की गऊशाला नंबर 2 आयोजित किसान पंचायत में उनकी पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बीजेपी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ 2 गज की दुरी का उलंघन करते नजर आये। हैरतअंगेज बात यह रही की प्रसाशन को इतने बड़े आयोजन की भनक तक नहीं लगी। विडिओ में आप देख सकते है की किस प्रकार इस गऊशाला में भारी भीड़ दिखाई दे रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। गौरतलब है की दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा शादी और किसी भी आयोजन के लिए सिर्फ 50 लोगो के सम्मिलित होने की इज्जजत दी गयी थी। लेकिन इस आयोजन में आप देख सकते है बीजेपी कार्यकर्त्ता सैंकड़ो की तादात में यहाँ इखठे हुए थे। सांसद प्रवेश वर्मा बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी इस भीड को अनदेखा कर लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आये लेकिन दोनों में से किसी ने भी लोगो को समझाने की जहमत तक नहीं उठायी। यहाँ तक की प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता तो मंच से बिना मास्क के ही भाषण देते हुए नजर आये। इस बाबत जब प्रशासनिक अधिकारियो से बात की गयी तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा