‘Bigg Boss OTT 3’ के फाइनल में सना मकबूल ने खिताब पर कब्जा किया। उन्होंने अपने दोस्त नैजी को करीबी मुकाबले में हराकर बिग बॉस ओटीटी के सीजन-3 की विजेता बनीं। फाइनल में उनका मुकाबला रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक के साथ था। सना को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की राशि भी दी गई।
शो की अवधि और होस्ट
‘Bigg Boss OTT 3’ डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आठ हफ्ते तक चला। इस शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे। उन्होंने फाइनल में सना मकबूल को विजेता घोषित किया। सना ने नैजी और रणवीर शौरी को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले रनरअप नैजी रहे, वहीं दूसरे रनरअप रणवीर शौरी रहे।
सना और नैजी की गहरी दोस्ती
बिग बॉस ओटीटी 3 के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया। घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया। सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की।
सना ने फैंस का किया धन्यवाद
ट्रॉफी जीतने के बाद सना ने अपने फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके प्यार की वजह से ही वो जीती हैं। सना ने कहा कि बिग बॉस के घर में जो भी अनुभव हुआ वह अवास्तविक रहा है। “मुझे ज़िद्दी सना से ज़िद्दी विनर फ़ैन्स ने बनाया है। बिग बॉस मिक्स्ड इमोशन होता है। शुरुआत के दो हफ़्ते बहुत अच्छा लग रहा था लेकिन जैसे-जैसे वक़्त आगे बढ़ रहा था लोग बदलते जा रहे थे। जो आपके साथ बैठते थे आपकी बुराई कर रहे थे।”
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर