
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- डाबड़ी पुलिस ने पटाखों के स्टाॅेक व बिक्री को लेकर क्षेत्र में चैकसी बढ़ा दी है जिसके चलते शनिवार को डाबड़ी पुलिस ने पटाखा धारकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 34.600 किलो पटाखों के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में सरकार ने पटाखोें के स्टाॅेक व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जिसके तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश बंसल पुत्र ओमप्रकाश बंसल निवासी राजापुरी को 34.600 किलोग्राम विस्फोटक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली को प्रदुषण से बचाने के लिए सरकार ने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिसकारण पुलिस भी अब क्षेत्र में पूरी तरह से नजर रख रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए वह पटाखें बेच रहा था।
More Stories
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भव्य आगाज, देशभर से 1300 से अधिक पैरा एथलीट्स ले रहे हैं भाग
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह