
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 8 दिसंबर के भारत बंद को लेकर नजफगढ़ के ढांसा बार्डर पर दिल्ली भारतीय किसान यूनियन व हरियाणा की धनखड़, गुलिया, अहलावत व कादयान खाप के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और साथ ही बार्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया। हालांकि अभी तक दिल्ली आने-जाने के लिए लोग इस मार्ग को उपयोग कर रहे थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष विरेन्द्र डागर ने बताया कि भाकियू किसानों की मांगों को लेकर पूरी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ देश के दूसरी किसान यूनियन भी जुड़ी हुई है। इस प्रदर्शन में सबसे ज्यादा सक्रिय पंजाब से आये किसान बने हुए हैं। उन्होने बताया कि दिल्ली की भारतीय किसान यूनियन ने सिंघू बार्डर, टिकरी बार्डर, झाड़ौदा बार्डर, ढांसा बार्डर, औचंदी बार्डर, नोयडा व लोनी बार्डर पर जाकर किसानों का समर्थन किया है और उनके साथ मिलकर प्रदर्शन किया है। किसान यूनियनों ने मिलकर केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल ही में पास किये गये तीन कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है और 8 दिसंबर को किसानों के समर्थन में भारत बंद का आहवान किया है।
जिसे देखते हुए आज हमने हरियाणा की गुलिया, धनखड़, अहलावत व कादयान खाप के साथ ढांसा बार्डर पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया, धनखड़ खाप के युद्धबीर धनखड़, अहलावत खाप के जयसिंह अहलावत व कादयान खाप के बिल्लु पहलवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया। इस प्रदर्शन मंे भाकियू के संरक्षक राजसिंह डागर ने अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होने कहा कि खापों का ऐलान है कि जब तक किसानों की मांगे नही मानी जायेगी और तीनों बिलों को सरकार निरस्त नही करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आगे की रणनीति किसान यूनियानों के अनुसार ही बनाई जायेगी।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प