नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- विश्व जनमत अब एक आवाज में चीन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आवाज उठा रहा है। विश्व जनमत का मानना है कि चीन की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से पूरी दुनिया में लाखों जानें चलीं गईं और विश्व इकॉनमी मटियामेट हो गई। जान और माल का इतना नुकसान सिर्फ और सिर्फ चीन की चालाकी की वजह से दुनिया को झेलना पड़ा है। जिसे देखते हुए चीन के खिलाफ आवाज उठा रहे अमेरिका को अब पश्चिमी देशों का साथ मिल गया है। और साउथ चाइना सी में चीन को सबक सिखाने के लिए आस्ट्रेलिया ने भी अमेरिका के साथ अपना जंगी बेड़ा उतार दिया है।
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका लगातार चीन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाता रहा है। अब यहां के एक राज्य ने चीन के खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया है। इस राज्य ने कहा है कि इससे दुनियाभर के देशों को ऐसा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। कोरोना के कारण पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में कई राज्यों ने चीन की सरकार वहां के सत्तारुढ़ दल और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ही दूसरे चीनी अधिकारियों पर केस कर दिए हैं। साथ ही अमेरिका में चीन के राजदूत क्युई तिनाकाई को लिखे पत्र में 11 अमेरिकी सांसदों ने सख्त अपील की है। अमेरिका के सर्वदलीय सांसदों के समूह ने अपने पत्र में लिखा, ”हम पत्र में चीन से आवश्यक अनुरोध करते हैं कि वेट बाजारों को तत्काल बंद करे, क्योंकि यहां से जानवरों से बीमारी इंसानों तक पहुंचने का बहुत जोखिम है, वेट मार्केट कहे जाने वाले बाजारों में विभिन्न प्रकार के ताजा गोश्त के साथ स्तनपायी, सांप, मछलियां, बिच्छू, आदि जिंदा बेचे जाते हैं।” उधर अमेरिका के अलावा आस्ट्रेलिया ने भी चीन के खिलाफ अपनी नाराजगी जता दी है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉचट मॉरिसन ने लिखा, ”वेट बाजार चाहे जहां भी हों, वो गंभीर खतरा हैं। ये वायरस चीन में उपजा और वहां से होते हुए पूरी दुनिया में फैल गया है यह हम सबको ये पता है। मुझे लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस बारे में कुछ करना चाहिए, क्योंकि ये दुनिया भर के लोगों की सेहत का सवाल है। अभी जो पैसे खर्च हो रहे हैं वो संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ से ही तो आ रहे हैं, इस तरह के वायरसों के स्रोत से दुनिया को बचाने की जरूरत है।”
साउथ चाइना सी में उतारे जंगी जहाज
साउथ चाइना सी में चीन को चुनौती देने के लिए अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने जंगी जहाज उतार दिए हैं तो वहीं दूसरे मुल्क भी चीन को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। साउथ चाइना सी में अमेरिकी 3 जंगी जहाजों का बेड़ा ले पहुंचा और उसका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया का ॅ।त् ैभ्प्च् भी आ पहुंचा है। अमेरिका के जंगी जहाज का साउथ चाइना सी के विवादित क्षेत्र में होने का सीधा मतलब चीन को सीधी चुनौती है। ये वही इलाका है, जहां से दुनिया के एक तिहाई जहाजों को गुजरना पड़ता है और इस इलाके पर प्रभुत्व का मतलब है पूरी दुनिया के रास्ता को जब चाहे रोकने की क्षमता होना।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार