
मानसी शर्मा/- गूगल की Gmail सर्विस पूरे भारत में पॉपुलर है। लेकिन Gmail ने हाल ही में एक AI हैकिंग को कंफर्म किया है। Gmail ने सभी यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि स्कैमर्स AI की मदद से लोगों को चूना लगा रहे हैं।
उनके डिवाइस में छुपके से स्पाइवेयर इंस्टॉल कर रहे है। Gmail अकाउंट के जरिए लोगों को लगाते है चूना आज के समय में स्कैमर्स अपने फायदे के लिए भोले-भाले लोगों को लूटते है। उन्हें अनजान नंबर से कॉल करते हैं। Google Agent की मदद से स्कैमर्स खुद को अमेरिकी बताते हैं और उनका तरीका भी अमेरिकी जैसा होता है। इसलिए लोग उन्हें पहचान नहीं पाते। स्कैमर्स यूजर्स को बोलते हैं कि आपका Gmail अकाउंट हैक हो चुका है। ऐसे में वो आपसे Gmail अकाउंट ऑथेंटिकेशन की बात करते है। जिसके बाद स्कैमर्स यूजर को एक ईमेल सेंड करते हैं और उसे ओपन करने को कहते हैं।
अब अगर यूजर ने साइबर ठगों की बात पर यकीन कर लिया तो वह जरूर उस ईमेल को ओपन करेगा। यहीं से शुरूआत होता है साइबर ठगी का असली खेल। यूजर स्कैमर्स द्वारा दिए गए ईमेल पर जैसे ही क्लिक करता है, ठीक उसी समय हैकर्स को Gmail अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद स्कैमर्स आपको फोन से सारा जरूरी डेटा चोरी कर लेते हैं। स्कैम करने के कितने तरीके हैक क्लब के फाउंडर ज़ैक लैटा का कहना है कि Gmail से जुड़ा ये स्कैम बहुत ही बड़े लेवल पर होता है। ज़ैक लैटा ने कहा कि साइबर स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए कई तरीकों को अपनाते है। स्कैमर्स फोन कॉल और मैसेज यहां तक कि ईमेल के जरिए लोगों को ठगने का काम करते है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ