नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गत 29 अप्रैल को डीपीएल बारामूला जिले में मिटिंग के दौरान आईजी कश्मीर विजय कुमार द्वारा सीआरपीएफ की कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने के मामले में कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से आईजी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच कराने की मांग की है। एसासिएशन का मानना है कि किसी अधिकारी के बल के खिलाफ इस तरह के बयानों से बल की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है और जवानों का हौंसला कमजोर होता है। हालांकि इस मिटिंग में डीजीपी कश्मीर भी मौजूद थे।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस तरह के वाहियात व गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। एसोसिएशन ने साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि उपरोक्त आईजी को तुरंत निलंबित कर जांच बैठाई जाए ताकि ये पता लगे कि किस विदेशी ताकतों के इशारे पर महान फोर्स सीआरपीएफ की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया गया है। जब जिम्मेदार पद पर तैनात अधिकारी इस तरह से बयान करेंगे तो बल के जवानों पर इसका क्या असर होगा यह भी एक सोचनीय विषय है। इस पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए। एक जिम्मेदार व बड़े अधिकारी द्वारा इस तरह की बेहुदा बातों के बाद ही कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा बलों पर हमलों में तेजी आई है। ये उन सैंकड़ों शहीदों का अपमान है जिन्होंने प्रॉक्सी वार में देश के लिए कश्मीर में सुप्रीम शहादत दी है।
एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महानिदेशालय सीआरपीएफ के जवाब से पूर्व अर्धसैनिक बलों के जवान व उनके परिवार संतुष्ट नहीं हैं। अतः माननीय गृह मंत्री अमित शाह से उपरोक्त आईजी के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं ठोस कार्यवाही की मांग करते है ताकि भविष्य में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कोई ओर अधिकारी ना कर सके जिससे कि जवानों के मनोबल पर असर पड़े।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार