नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- आध्यात्मिक गुरु एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से दिल्ली के पंजाबी बाग क्षेत्र में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और “स्वच्छ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा। समिति की दिल्ली शाखा और मानव सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ पंजाबी बाग व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की।

बच्चों से बुजुर्गों तक दिखा उत्साह
इस स्वच्छता अभियान में हर आयु वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
गणतंत्र दिवस और जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन
अभियान को संबोधित करते हुए समिति के वरिष्ठ महात्मा श्री सत्यबोधानंद जी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर निरंतर आध्यात्मिक और सामाजिक कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि श्री विभु जी महाराज के जन्मोत्सव और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह अभियान इसलिए आयोजित किया गया, ताकि देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी अपनी भूमिका निभा सकें।


देशभक्ति और प्रेरणा से गूंजा माहौल
स्वच्छता अभियान के दौरान पूरा क्षेत्र देशभक्ति और सेवा भाव से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “श्री सतपाल महाराज जी का एक ही नारा, जागे भारत देश हमारा” और “स्वच्छ रहे भारत हमारा” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

270 से अधिक लोगों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
इस अभियान में मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा समिति और मानव सेवा दल के लगभग 270 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। समिति के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।


More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार