पौष पूर्णिमा से माघ मेला 2026 का शुभारंभ, संगम में आस्था का महासैलाब

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 7, 2026

हर ख़बर पर हमारी पकड़

प्रयागराज/उमा सक्सेना/-    पौष पूर्णिमा के पावन अवसर के साथ ही माघ मेला 2026 का औपचारिक शुभारंभ हो गया। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी में शनिवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आस्था और विश्वास के इस महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत की। प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक करीब 9 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई। पूरे दिन में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया गया है।

संगम तट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एटीएस की भी तैनाती
माघ मेले और प्रथम स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया है। मेला क्षेत्र में कुल 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। एसपी मेला नीरज कुमार पांडेय के अनुसार, करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है तथा सभी पांटून पुलों को वन-वे कर दिया गया है।

कल्पवासियों ने डाला डेरा, श्रद्धालुओं में दिखा विशेष उत्साह
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवासियों ने भी संगम क्षेत्र में अपने-अपने शिविरों में डेरा डाल लिया है। ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर स्नान, दान और पूजा-पाठ का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा आरती कर मां गंगा से परिवार और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने किया स्नान, दिया स्वच्छता का संदेश
माघ मेले के पहले स्नान पर्व पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि महाराज ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और संगम क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

दो फर्जी बाबा पकड़े गए, नकली नोट और फर्जी दस्तावेज बरामद
माघ मेले के दौरान सुरक्षा जांच के बीच मेला पुलिस ने दो फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों के पास से चूरन वाले नकली नोट बरामद हुए हैं और जांच में उनके आधार कार्ड भी फर्जी पाए गए हैं। मेला पुलिस द्वारा दोनों की गहन जांच और सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

नाव संचालन पर रोक, नाविकों में नाराजगी
प्रमुख स्नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा कारणों से संगम क्षेत्र में नावों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस फैसले को लेकर नाविकों में नाराजगी देखी गई। नाविकों का कहना है कि उन्होंने पहले ही अपने दस्तावेज जमा करा दिए थे, जबकि मेला प्रशासन का कहना है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और स्नान पर्व समाप्त होने के बाद संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।

अन्य जिलों में भी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के अलावा फर्रुखाबाद में करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं हापुड़ के ब्रजघाट में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। ठंड और सर्द हवाओं के कारण यहां श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जिससे हाईवे जाम मुक्त रहा।

मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला 2026 के शुभारंभ पर कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox