नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- ड्वारका जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी-नारकोटिक्स सेल, ड्वारका की टीम ने उत्तम नगर इलाके से 7 नाइजीरियाई नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रह रहे होने के आरोप में दबोच लिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
ड्वारका जिला एंटी-नारकोटिक्स सेल को लगातार यह इनपुट मिल रहे थे कि कुछ विदेशी नागरिक बिना वैध वीजा के इलाके में रह रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इसी कड़ी में 24 दिसंबर 2025 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तम नगर क्षेत्र में घूम रहे 7 नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चला अभियान
यह पूरी कार्रवाई आईपीएस अधिकारी एवं डीसीपी ड्वारका श्री अंकित सिंह के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष चंद, प्रभारी एंटी-नारकोटिक्स सेल, ड्वारका ने किया। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद उनके दस्तावेजों की गहन जांच की।
बिना वैध वीजा भारत में रह रहे थे सभी आरोपी
जांच के दौरान यह सामने आया कि पकड़े गए सभी 7 नाइजीरियाई नागरिक भारत में बिना वैध वीजा के रह रहे थे और उन्होंने निर्धारित अवधि से अधिक समय तक यहां अवैध रूप से निवास किया हुआ था। इसके बाद सभी को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात एफआरआरओ (FRRO), दिल्ली के समक्ष पेश किया गया।
एफआरआरओ के आदेश पर डिटेंशन सेंटर भेजा गया
एफआरआरओ द्वारा सभी विदेशी नागरिकों के निर्वासन (डिपोर्टेशन) के आदेश जारी किए गए, जिसके बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। आगे की प्रक्रिया संबंधित एजेंसियों के समन्वय से पूरी की जा रही है।
ड्वारका जिला पुलिस का कहना है कि अवैध प्रवासियों और नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है, बल्कि समाज को अपराध और नशे से मुक्त रखना भी है।


More Stories
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत