नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- डंकी रूट के जरिए युवाओं को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले गिरोह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, सोना और चांदी बरामद की गई है।
करोड़ों की नकदी, सोना-चांदी जब्त
ईडी अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से करीब 4.62 करोड़ रुपये नकद, लगभग 313 किलो चांदी और करीब 6 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए, जिनसे आपत्तिजनक चैट और लेनदेन से जुड़े सबूत मिलने की बात कही जा रही है।
डंकी बिजनेस से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद
जांच एजेंसी ने बताया कि हरियाणा के पानीपत समेत अन्य स्थानों पर मुख्य आरोपियों के ठिकानों से डंकी रूट से जुड़े रिकॉर्ड, दस्तावेज और प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं। आरोप है कि ट्रैवल एजेंट अवैध रूप से अमेरिका भेजने के बदले मोटी रकम वसूलते थे और कमीशन की गारंटी के तौर पर पीड़ितों के प्रॉपर्टी दस्तावेज अपने पास रख लेते थे।
भोले-भाले युवाओं को अमेरिका भेजने का झांसा
ईडी के मुताबिक, आरोपी लोगों को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने का लालच देते थे, लेकिन भारी रकम लेने के बाद उन्हें दक्षिण अमेरिकी देशों के रास्ते बेहद खतरनाक और अवैध मार्गों से भेजा जाता था। इस पूरी यात्रा के दौरान कई पीड़ितों के साथ मारपीट, उत्पीड़न और जबरन अवैध काम कराने के आरोप भी सामने आए हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पहली बार जुलाई में छापेमारी की थी। हाल ही में करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी अटैच की गई थीं। ईडी की यह जांच पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा फरवरी 2025 में दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है, जो अमेरिकी सरकार द्वारा सैन्य विमानों से 330 भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने से जुड़ी थी।
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
ईडी का कहना है कि यह एक संगठित अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, जिसमें कई ट्रैवल एजेंट और बिचौलिए शामिल हैं। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


More Stories
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार