गुरुग्राम/उमा सक्सेना/- हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र स्थित सिधरावली गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी महिंद्रा थार गाड़ी में आग लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि पास में खड़ी मारुति वैगनआर भी उसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गाड़ियां घर के बेहद करीब खड़ी होने के कारण आग की लपटों से मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

परिवार सो रहा था, शोर सुनकर बाहर निकले तो जल रही थी थार
थार गाड़ी के मालिक रमन यादव ने बताया कि घटना के वक्त वे अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास अचानक बाहर से शोर सुनाई दिया। जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी थार गाड़ी धूं-धूं कर जल रही थी। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कुछ ही पलों में पास खड़ी वैगनआर भी उसकी चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं।

पुलिस को दी सूचना, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना के तुरंत बाद रमन यादव ने पुलिस को सूचना दी और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आगजनी करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुकी है थार से छेड़छाड़, कार्रवाई नहीं होने का आरोप
रमन यादव ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी थार को निशाना बनाया गया हो। कुछ महीने पहले भी अज्ञात लोगों ने उनकी थार कार के शीशे तोड़ दिए थे। उस समय भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर हुई इस घटना से वे और उनका परिवार काफी भयभीत हैं।

गांव में दहशत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना के बाद सिधरावली गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन