नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दक्षिण–पश्चिम दिल्ली के दिचाऊं कलां वार्ड-128 उपचुनाव को देखते हुए क्षेत्र में राजनीतिक माहौल तेज़ी से गर्माता जा रहा है। इसी क्रम में शिव एन्क्लेव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रेखा इंदरजीत सिंह के समर्थन में एक महत्वपूर्ण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी उपचुनाव के लिए जनता से संवाद स्थापित करना और क्षेत्र के विकास को लेकर नए दृष्टिकोण पेश करना रहा।

लोगों से संवाद, विकास एजेंडे पर हुई खुलकर चर्चा
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उपचुनाव लोगों के हाथ में ऐसा मौका है, जहाँ वे अपने वार्ड की दिशा बदल सकते हैं। प्रतिनिधियों ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे ऐसे नेतृत्व को चुनें जो विश्वास के साथ काम करे, पारदर्शिता बनाए रखे और जमीनी जरूरतों को प्राथमिकता दे।
चर्चा के दौरान सड़क मरम्मत, जल–सीवर व्यवस्था, साफ-सफाई और पार्कों की स्थिति जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

भाजपा पर जनता का भरोसा, कहा—पार्टी ने दिए हैं स्थायी समाधान
जनसभा में शामिल लोगों ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि बीते वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में प्रभावी और परिणाम देने वाले कार्य किए हैं। चाहे सड़क निर्माण हो, कचरा प्रबंधन, पानी की समस्या या सामुदायिक सुविधाओं को मजबूत बनाना—हर क्षेत्र में पार्टी लगातार सक्रिय रही है।
लोगों ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी भाजपा ही वार्ड के विकास को गति देगी और समस्याओं का स्थायी समाधान लेकर आएगी।


वार्ड-128 का रुख साफ, जनता का उत्साह BJP के पक्ष में
बैठक का माहौल लोगों के उत्साह और विश्वास से भरा रहा। जनसमूह के रुख ने साफ संकेत दिया कि वार्ड-128 एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को ही चुनने का मन बना चुका है। बढ़ता जनसमर्थन यह दर्शाता है कि जनता निरंतर प्रगति और मजबूत स्थानीय शासन को प्राथमिकता देना चाहती है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित