नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- आदर्श अपार्टमेंट और पालम ड्रेन के बीच से होकर जाने वाली मुख्य सड़क द्वारका के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। लेकिन अफसोसजनक स्थिति यह है कि कुछ असचेत लोग सड़क किनारे अनावश्यक रूप से कूड़ा डाल देते हैं, जिसके चलते न केवल गंदगी फैलती है बल्कि आवागमन भी प्रभावित होता है। दुर्गंध के कारण आसपास के निवासियों का जीना दूभर हो जाता है और मधु विहार, राजापुरी, भरत विहार तथा आसपास के क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

सफाई अभियानों के बावजूद स्थिति जस की तस
स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. और सामाजिक संगठनों की ओर से समय-समय पर सफाई अभियान चलाए जाने के बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही के कारण स्थिति बार-बार बिगड़ जाती है। सफाई के बाद भी कुछ घंटों में सड़क के किनारे फिर से कूड़े के ढेर लग जाते हैं, जिससे निगम और स्थानीय निवासियों के प्रयास बेअसर हो जाते हैं।
निगम और जनप्रतिनिधियों का निरंतर सहयोग
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं आर.डब्ल्यू.ए. मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के सहयोग से इस सड़क की सफाई नियमित रूप से कराई जाती है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए वार्ड संख्या 121 द्वारका-ए के पार्षद श्री रामनिवास गहलोत तथा दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सविता पवन शर्मा का आभार व्यक्त किया।
“सफाई व्यवस्था नागरिकों की जिम्मेदारी भी है” — सोलंकी
सोलंकी ने कहा कि —
“सफाई व्यवस्था को बनाए रखना केवल निगम का नहीं बल्कि हम सभी नागरिकों का दायित्व है। यदि जनता सहयोग नहीं करेगी, तो निगम को मजबूरन इस मार्ग को बंद करना पड़ सकता है।”
उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि सड़क किनारे कूड़ा न डालें और सफाई व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दें। कूड़ा केवल निर्दिष्ट स्थानों पर ही फेंकें ताकि क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बना रहे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित