नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने पिछले काफी समय से नजफगढ़ क्षेत्र में टूटी सड़कों पर संज्ञान लेते हुए पूरे क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस निरिक्षण दौरे में उनके साथ डीएम दक्षिण-पश्चिम व एसडीएम नजफगढ़ भी साथ रहे।

नजफगढ़ विधानसभा की सभी सड़के जल्द चकाचक होने वाली हैं। नजफगढ़ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने टूटी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए हैं। उन्होने रविवार को जिला दक्षिण-पश्चिम डीएम चैतन्य प्रसाद व नजफगढ़ एसडीएम सम्यक जैन के साथ सब्जी मंडी से झाडौदा बार्डर, सोम बाजार रोड़, ढांसा स्टैंड से नांगलोई स्टैंड तक की सड़कों का निरिक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को जल्द से जल्द इन सड़कों को बनाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने बताया कि बाबा हरिदास का मेला 27 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसे देखते हुए सड़कों का जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए गए है ताकि श्रद्धालुओं को मेले में आने में कोई परेशानी ना हो। उन्होने कहा कि ये सड़के केजरीवाल सरकार के समय में बनी थी लेकिन काम गुणवत्तापूर्ण नही होने से काफी समय से टूटी हुई थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद बारिश का मौसम शुरू हो गया और काम नही हो पाया लेकिन अब क्षेत्र की सभी टूटी हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ें। उन्होने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वो पैनिक ना फैलाऐं बल्कि किसी भी समस्या पर उनसे तुरंत मिले ताकि समस्या का सही समाधान हो सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित