नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका सेक्टर 17 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लोकहित समिति ने विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन निगम पार्षद रामनिवास गहलोत ने किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों का उत्साह
रक्तदान शिविर में कुल 54 पुरुष और महिला नागरिकों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगविंदर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व और समाज में इसके योगदान के बारे में बताया।
समिति अध्यक्ष ने युवाओं से किया आवाहन
समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक ने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकहित समिति समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती है ताकि लोगों के अनमोल जीवन को बचाया जा सके। उनका कहना था कि एक यूनिट रक्त से तीन जीवन बचाए जा सकते हैं और स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान महादान: मिथक और तथ्य
कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इसके अलावा यह भी बताया गया कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह समाज और स्वयं रक्तदाता के लिए भी लाभकारी है।
आयोजकों का योगदान
इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में फूल कुमार, जयचंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, गौतम और योगेश का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने शिविर को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स