नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अगली पीढ़ी के GST सुधारों की घोषणा की। इसके तहत टैक्स स्लैब को चार (5%, 12%, 18%, 28%) से घटाकर केवल दो (5% और 18%) कर दिया गया है। यह बड़ा बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि 99% उत्पाद जो पहले 12% स्लैब में आते थे, अब 5% टैक्स दर पर मिलेंगे। वहीं, 90% वस्तुएं जो पहले 28% स्लैब में थीं, अब 18% टैक्स दर पर उपलब्ध होंगी। इस सुधार से भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी, जो सीधे उपभोक्ताओं के हाथ में पहुंचेगी। कई FMCG कंपनियों ने स्वेच्छा से कीमतें घटाने का आश्वासन दिया है ताकि उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।
सुधारों का उद्देश्य
नई GST नीति पांच प्रमुख लक्ष्यों पर केंद्रित है—
गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देना
मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करना
किसानों को लाभ पहुंचाना
MSME और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना
निर्यात क्षमता में वृद्धि करना
वित्त मंत्री ने कहा कि यह सुधार छोटे व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए गेम-चेंजर साबित होंगे। उन्होंने GST काउंसिल को “सहकारी संघवाद” का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता के बाद का एकमात्र संवैधानिक निकाय है, जो राज्यों और केंद्र के बीच सामंजस्य स्थापित करता है।
जीएसटी की उपलब्धियां और पुरानी सरकार पर निशाना
वित्त मंत्री ने बताया कि 2018 में जहां GST से कुल राजस्व 7.19 लाख करोड़ रुपये था, वहीं 2025 तक यह बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। करदाताओं की संख्या भी 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है। उन्होंने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी 10 साल की सरकार “वन नेशन, वन टैक्स” लागू करने में नाकाम रही और उस दौर में “टैक्स आतंकवाद” का माहौल था। निर्मला सीतारमण ने विश्वास जताया कि नए सुधारों से टैक्स प्रणाली न केवल सरल होगी बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार