नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार ज़िले पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की भेंट दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच पर उनका स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में “मोदी है तो मुमकिन है” का नारा सिर्फ़ एक वाक्य नहीं बल्कि हकीकत बन चुका है।
सीएम का संबोधन – ‘मोदी है तो मुमकिन है’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। चाहे कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊँचा पुल हो, नॉर्थ ईस्ट में पहुँची ट्रेनें हों, या फिर डिजिटल लेन-देन में भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला UPI सिस्टम – हर क्षेत्र में काम संभव हुआ है। सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी ऐतिहासिक कार्रवाई भी केवल पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ही संभव हो सकी।

पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया। यह पार्क धार ज़िले के भैंसोला गांव में स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के औद्योगिक विकास में ऐतिहासिक कदम साबित होगा और किसानों तथा स्थानीय उद्योगों के लिए वरदान बनेगा।
भव्य स्वागत और परंपरागत सम्मान
मंच पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें मूर्ति भेंट की, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने आदिवासी परंपरा के अनुसार पगड़ी, शॉल, धनुष और मां दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इंदौर एयरपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ, जहाँ सांसद शंकर लालवानी, मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

किसानों और उद्योगों को मिलेगा लाभ
धार का भैंसोला गांव इस परियोजना के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यहाँ रेल, सड़क और हवाई नेटवर्क की उत्कृष्ट सुविधा मौजूद है। इंदौर एयरपोर्ट मात्र सवा घंटे की दूरी पर है और गुजरात का कांडला पोर्ट महज 12 घंटे में पहुँचा जा सकता है। इस वजह से यहाँ तैयार गारमेंट्स का सीधा निर्यात संभव होगा। अनुमान है कि यह पार्क निमाड़ और मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को सीधा फायदा पहुँचाएगा।
देश का सबसे बड़ा पार्क, हजारों करोड़ का निवेश
धार में बनने वाला पीएम मित्र पार्क न केवल देश का पहला बल्कि सबसे बड़ा पार्क भी होगा। अब तक 91 कंपनियों को यहाँ 1,294 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। इन कंपनियों की ओर से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। अनुमान है कि इस परियोजना से तीन लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए बड़े नेता
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, MSME मंत्री चैतन्य काश्यप सहित कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।


More Stories
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़