नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के ही नाबालिग बेटे ने अपने करीबी दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग और उसके बालिग साथी को पकड़ लिया है। पुलिस टीम ने दोनों के पास से सोना–चांदी के सभी गहने बरामद कर लिए हैं।
वारदात कैसे हुई
26 अगस्त को बिंदापुर थाने में एक ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर से अचानक सोना–चांदी के गहने गायब हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी करने वाले अज्ञात लोग हैं। पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन किसी भी अजनबी को घर में आते-जाते नहीं देखा गया। दरवाजों या ताले टूटे होने के भी कोई निशान नहीं मिले। इसी से पुलिस को शक हुआ कि चोरी करने वाला कोई घर का ही जानकार है।
पुलिस की जांच और सफलता
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर बिंदापुर थाना पुलिस की एक क्रैक टीम बनाई गई। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक लड़के को बिंदापुर स्थित सरकारी स्कूल के पास से पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह लड़का परिवार का ही नाबालिग बेटा है, जो गहने बेचने की फिराक में घूम रहा था। जब उसके पिता को मौके पर बुलाया गया तो नाबालिग ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि इस चोरी में उसका दोस्त जिशान भी शामिल था, जिसे कुछ गहने बेचने के लिए दिए गए थे। बाद में पुलिस ने जिशान को भी दबोच लिया और उसके पास से बाकी गहने बरामद कर लिए।
आरोपी और प्रोफ़ाइल
गिरफ्तार बालिग आरोपी की पहचान जिशान (22) के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर के भगवती विहार का रहने वाला है। उसने 11वीं तक पढ़ाई की है और नंद राम पार्क इलाके की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वहीं नाबालिग आरोपी परिवार का ही बेटा है।
बरामद गहनों की लिस्ट
पुलिस ने दोनों के पास से बड़ी मात्रा में गहने बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं —
1 सोने की चैन,
2 जोड़ी सोने की बालियां और 1 जोड़ी सोने की बाली,
2 सोने की अंगूठियां,
5 चांदी की चैनें,
2 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की तगड़ी (कमरबंद),
3 चांदी की अंगूठियां,
2 चांदी की राखियां,
1 जोड़ी छोटी चांदी की चूड़ी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि यह पूरा केस e-FIR नंबर 80079484/25, दिनांक 26 अगस्त 2025, धारा 305/317(2) BNS, थाना बिंदापुर के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले की आगे की जांच जारी है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया