नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने परिवार के साथ नई महिंद्रा थार लेने के लिए शोरूम पहुंची थी। गाड़ी की डिलीवरी के बाद जब महिला ने शुभ परंपरा के तहत नींबू फोड़ने की रस्म निभानी चाही, तभी बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, महिला ने गाड़ी स्टार्ट करते हुए रेसिंग पेडल दबाया। अचानक स्पीड तेज हो गई और कार अनियंत्रित होकर शोरूम की पहली मंजिल से नीचे सड़क पर जा गिरी। हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था। वरना यह घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और शोरूम प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित