नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी, ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपना नाम बदलकर प्रिज्म (PRISM) कर लिया है। कंपनी ने नाम बदलकर प्रिज्म क्यों रखा, इसका कारण भी बताया। कंपनी ने कहा कि प्रिज्म नाम का मतलब है- स्पष्टता, विविधता और कंपनी के सभी ब्रांड्स। कंपनी का कहना है कि यह नाम उनके सभी ब्रांड्स को एक साथ दिखाता है। ओयो नाम पहले की तरह ही बजट में यात्रा करने वालों के लिए जाना जाएगा। यह नाम लोगों के दिमाग में अच्छी तरह से बसा हुआ है। यानी आप ओयो नाम से पहले की तरह होटल में कमरे बुक करते रहेंगे। इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी।
6000 से ज्यादा आइडिया मिले
इस बारे में कंपनी के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्हें नाम के लिए 6000 से ज्यादा शानदार आइडिया मिले। लेकिन प्रिज्म नाम सिद्धांत, प्रज्वल और आनंद ने दिया। रितेश ने तीनों को बधाई दी और कहा कि उनकी टीम जल्दी ही इन तीनों से संपर्क करेगी।
रितेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘प्रिज्म सिर्फ एक नाम नहीं है। यह ओयो के भरोसेमंद ठहरने के तरीकों से लेकर भविष्य के लिए बने अलग-अलग अनुभवों और जगहों तक, हर उस चीज का विकास है जिस पर हम विश्वास करते हैं।’
साल 2012 में हुई शुरुआत
ओयो की शुरुआत साल 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी। तब यह कंपनी छोटे होटलों को टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर बनाने का काम करती थी। यह कंपनी आज 35 से ज्यादा देशों में 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है। कंपनी का कहना है कि अब वे भारत के बजट होटलों से आगे बढ़कर कई देशों में फैल चुके हैं। अब उनके पास शानदार होटल और छुट्टियां बिताने के लिए घर भी हैं।
आज कई ब्रांड शामिल
कंपनी के पास आज कई तरह के होटल ब्रांड हैं। इनमें OYO, Motel 6, Townhouse, Sunday और Palette शामिल हैं। इसके अलावा, वेकेशन होम्स में Belvilla, DanCenter, CheckMyGuest, Studio Prestige जैसे ब्रांड भी हैं। अमेरिका में G6 हॉस्पिटैलिटी को खरीदने के बाद Studio 6 भी उनके साथ जुड़ गया है। यह ब्रांड लंबे समय तक रुकने वाले लोगों के लिए है। प्रिज्म अब Innov8 के जरिए ऑफिस स्पेस और Weddingz.in के जरिए शादी जैसे फंक्शन के लिए जगह भी मुहैया कराती है।


More Stories
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार