क्रिकेट/सिमरन मोरया/- यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 7 सितंबर को शारजाह में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। एक रोमांचक फाइनल होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि अफगानिस्तान इस सीरीज में पहले एक बार पाकिस्तान को हरा चुकी है और फाइनल में भी हराने का दम रखती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 अफगानी खिलाड़ियों के बारे में जो ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के लिए काल बन सकते हैं।
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान पाकिस्तान के लिए फाइनल में सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। बता दें कि इब्राहिम जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैचों में 185 रन बनाए हैं। जादरान ने 2 फिफ्टी भी ठोकी हैं।

राशिद खान
अफगानिस्तान के कप्तान और गजब स्पिनर राशिद खान भी इस ट्राई सीरीज में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। राशिद इस सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खान पाकिस्तान के लिए यूएई की पिचों पर काल बन सकते हैं।

सेदिकुल्लाह अटल
अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल भी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें परेशान कर सकते हैं। अटल गजब फॉर्म में हैं। उन्होंने इस ट्राई सीरीज में सिर्फ 3 मैचों में 141 रन बनाए हैं। सेदिकुल्ला अटल ने इस ट्राई सीरीज में 2 फिफ्टी भी लगाई हैं।



More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी