नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर रविवार को एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ संसदीय दल के कई सदस्य शामिल हो सकते हैं। नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले इस बैठक में विपक्ष की साझा रणनीति और सत्ता पक्ष के वोट काटने की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।
रविवार दोपहर को कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला उपराष्ट्रपति चुनाव पर बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे। साथ ही अन्य नेताओं का भी खरगे के घर पर आना शुरू हो गया है। कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को जीत दर्ज करने में मदद करें।
बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, निसंदेह इस (उपराष्ट्रपति चुनाव) पर तमाम बातें हो रही हैं। 9 तारीख को उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। हम मानते हैं कि यह किसी दलीय आधार पर या किसी चिह्न पर नहीं हो रहा है। बी सुदर्शन रेड्डी बेहतर उम्मीदवार हैं। उन्हें लोग निर्वाचित करेंगे हम ये आशा करते हैं।
9 सितंबर को होगी वोटिंग
इंडिया ब्लॉक ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के मुकाबले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है। ऐसे में अब 9 सितंबर को सीपी राधाकृष्णन बनाम बी. सुदर्शन रेड्डी मुकालबा तय हो गया है। इसके बाद सवाल है कि क्या एनडीए उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेंगे या इंडिया गठबंधन से उन्हें चुनौती मिलेगी।
क्या है वोटों का गणित?
लोकसभा में सांसदों की कुल संख्या 543 है। इसमें से एक बशीरहाट की सीट खाली है। वहीं, राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं। हालांकि, इनमें से 6 सीट खाली है। इस तरह दोनों सदनों में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 781 है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए किसी भी धड़े को 391 सांसदों की जरूरत होगी।
आंकड़ों के मुताबिक सरकार के समर्थन में इस समय करीब 427 सांसद हैं। इनमें 293 लोकसभा और 134 राज्यसभा के हैं। विपक्ष धड़े इंडिया गठबंधन के पास 355 सांसदों का समर्थन है। इनमें से 249 लोकसभा और 106 राज्यसभा सांसद शामिल हैं। करीब 130 से अधिक सांसद किसी भी धड़े का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में इन सांसदों का वोट काफी अहम होगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित