बेगूसराय/अनीशा चौहान/- बिहार के बेगूसराय जिले में तेयाय थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव से चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चौकीदार ने शराब के नशे में दरोगा की मौजूदगी में ही एक किराना दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है।
शराब के नशे में की गुंडागर्दी
जानकारी के अनुसार, चौकीदार दीपक कुमार चौधरी मकान मालिक रंजीत चौधरी और उनके परिवार के साथ दुकान में घुसा और प्रिंटर, लैपटॉप समेत कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार नशे में था और विवाद किराए को लेकर हुआ।
दुकान संचालक की शिकायत
दुकान मालिक सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि किराए को लेकर विवाद था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की गुंडागर्दी बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा कि पहले मामले की सुनवाई थाने में नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि कानून की रक्षा करने वाले ही खुलेआम कानून तोड़ते नजर आए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित