नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सीमा सुरक्षा बल अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और अपने जवानों को खेल भावना के अनुरूप अवसर भी प्रदान कर रहा है। शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छावला स्थित बीएसएफ की 25वीं बटालियन के परिसर में 38वीं इंटर फ्रंटियर एक्वेटिक एवं 48वीं क्रास कंट्री प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रवि गांधी, एडीजी लॉजीस्टिक एचक्यू उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बीएसएफ के जवानों का हौंसला बेजोड़ हैं। मैं इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूं। इस अवसर पर श्री संजय गौड़ आईजी आईजी एचक्यू, श्री अनूप लाल भगत कमांडेंट, डीआईजी एचक्यू व श्री संदीप कुमार खत्री कमांडेंट 25वीं वाहिनी भी उपस्थित रहे।


बता दें कि 25 अगस्त को 38वीं इंटर फ्रंटियर एक्वेटिक व 48वीं क्रास कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ छावला स्थित बीएसएफ की 25वीं बटालियन के परिसर में हुआ था। पांच दिवसीय इन दोनो प्रतियोगिताओं का 29 अगस्त को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ की 11 फ्रंटियरों के 304 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता जम्मू फ्रंटियर पहले स्थान पर रही तथा पंजाब फ्रंटियर दूसरे स्थान पर रही।


समापन समारोह में मुख्यअतिथि श्री रवि गांधी एडीजी एचक्यू ने बादलों की आंख-मिचौली के बीच 100 मीटर की फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता के फाइनल का अवलोकन किया और कहा कि जिस तरह से बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की बहादुरी से रक्षा करते है ठीक उसी प्रकार खेलों में भी हमारे जवान किसी से पीछे नही है। साथ ही उन्होने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सफल हुए है उन्हे बधाई तथा जो असफल हुए है उन्हे निराश होने की जरूरत नही बल्कि एक नये उत्साह के साथ अगली प्रतियोगिता के लिय तैयार रहना चाहिए इसके लिए वह उन्हे शुभकामनाऐं देते हैं। उन्होने इस सफल आयोजन के लिए बीएसएफ की 25वीं वाहिनी के कमांडेंट संदीप खत्री को बधाई दी। साथ ही इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले प्रत्येक अधिकारी व जवानों को उन्होने बधाई दी। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। जम्मू फ्रंटियर के राजेश कुमार समोता को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।


25वीं वाहिनी के उप कमांडेंट नीरज कुमार ने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी विस्तृत से सभी के सामने रखी। तथा कमांडेंट संदीप खत्री ने पौधे देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया और सभी का आभार प्रकट किया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय व अंकुर प्ले स्कूल के बच्चों तथा 25वीं वाहिनी के जवानों व अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता का आनन्द लिया और खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। जलपान के साथ इस प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान श्री संदीप कुमार खत्री ने बच्चों को अपने हाथ से भोजन के डब्बे वितरित किए। इस प्रतियोगिता के समापन पर इंद्र देव भी जमकर बरसे जिससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित