द्वारका/अनीशा चौहान/- द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने वाहन चोरी में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 03 चोरी की कारें और 02 स्कूटी बरामद की गईं। इस सफलता से पुलिस ने कुल 05 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है।
सीसीटीवी और स्मार्ट मॉनिटरिंग से मिला सुराग
दिल्ली पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए इस मामले को सुलझाया। स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल और व्यवस्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपियों की गतिविधियों और चोरी हुए वाहनों की मूवमेंट का पता लगाया गया। इससे पुलिस को न सिर्फ चोरी हुई गाड़ियों का सुराग मिला बल्कि आरोपियों तक पहुँचने में भी मदद मिली।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
21 अगस्त 2025 को एएटीएस की टीम हास्तसाल, शिव विहार और उत्तम नगर इलाके में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को एक संदिग्ध अल्टो कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे। जांच में पता चला कि कार चोरी की है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने और भी वाहन चोरी किए हैं। उनकी निशानदेही पर 02 और कारें तथा 02 स्कूटियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने जिन तीन अपराधियों को पकड़ा है, वे पुराने और शातिर वाहन चोर हैं।
रोहताश उर्फ राजा (45 वर्ष), निवासी उत्तम नगर, दिल्ली – 28 ऑटो लिफ्टिंग मामलों में शामिल।
अजय ठाकुर उर्फ संजय उर्फ राजेश (38 वर्ष), निवासी कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश – वाहन चोरी के 28 मामलों में अपराधी।
आशु कपूर (39 वर्ष), निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान – कई वाहन चोरी के मामलों में शामिल।
पुलिस जांच में सामने आया कि इनमें से दो आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अपराध करने लगे थे।
सुलझाए गए केस
इस कार्रवाई से दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज 5 वाहन चोरी के मामलों का समाधान हुआ है। इनमें द्वारका नॉर्थ, वज़ीराबाद, राजौरी गार्डन, मोहन गार्डन और द्वारका सेक्टर-23 थाने के केस शामिल हैं।
पुलिस का बयान
द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत किया गया। उन्होंने बताया कि एएटीएस की टीम लगातार निगरानी, सीसीटीवी एनालिसिस और गश्त के जरिए अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इस तरह की कार्रवाई न केवल चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद करती है बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी पैदा करती है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित