नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- अगस्त का अंत नजदीक है, लेकिन देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का संकट लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह (26 अगस्त) 6 बजे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 3 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव से जनजीवन ठप
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से हुई हल्की बूंदाबांदी ने हालात और बिगाड़ दिए। सड़कों पर भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई घर, दुकानें और वाहन पानी में डूब गए हैं।
नदियों का उफान, गांव जलमग्न
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफान पर हैं। पौंग और भाखड़ा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा और गहरा गया है। हिमाचल में पौंग बांध से पानी छोड़ने के बाद टांडा के निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए।
पठानकोट के चक्की खड्ड में भारी बारिश के चलते नदी का पानी तटबंधों को तोड़कर गांवों में घुस गया। वहीं होशियारपुर जिले में ब्यास नदी का पानी कई गांवों के खेतों तक पहुंच गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
हरियाणा में बाढ़ का खतरा
हरियाणा में भी भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुनानगर, करनाल और सोनीपत जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। निचले इलाकों में पानी घुसने से गांवों का संपर्क टूटा और सड़कों पर जलजमाव ने आवागमन रोक दिया है। किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
आज की बारिश बढ़ा सकती है मुश्किलें
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आज की बारिश इन राज्यों में हालात और गंभीर कर सकती है। जलमग्न सड़कें, डूबे घर और खराब फसलें पहले ही लोगों के लिए संकट बन चुकी हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन बारिश थमने तक हालात सुधरने की उम्मीद कम है। लोगों से अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और सतर्क रहें।


More Stories
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है
My भारत द्वारा अंतर्राज्य Culture आदान प्रदान कार्यकर्म का भव्य आयोजन
नामरूप में अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, नॉर्थ ईस्ट के किसानों को बड़ी सौगात