ग्रेटर नोएडा/अनीशा चौहान/- ग्रेटर नोएडा दहेज कांड में एक बड़ी खबर सामने आई है। निक्की को जलाकर मारने वाले क्रूर पति विपिन की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लग गई। जानकारी के अनुसार, वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था और कुछ हद तक सफल भी हो गया था। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और पीछा जारी रखा। आखिरकार, पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी, जो सीधे विपिन के पैर में लगी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

पिता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस ने बताया कि आरोपी विपिन को उस दुकान पर ले जाया जा रहा था, जहां से उसने थिनर की बोतल खरीदी थी। तभी उसने पुलिस की पिस्टल छीनने और भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।
मृतक निक्की के पिता भिखारी सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि पुलिस ने सही कदम उठाया है, क्योंकि अपराधी अक्सर भागने का प्रयास करते हैं। उन्होंने विपिन को अपराधी करार देते हुए बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
आरोपी की बेशर्मी
दूसरी ओर, आरोपी विपिन ने बेशर्मी से कहा कि उसे निक्की की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। उसने दावा किया कि निक्की खुद मर गई थी और पति-पत्नी में झगड़े आम बात हैं। उसके इस बयान ने मृतका के परिवार का गुस्सा और बढ़ा दिया है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार